UPSC के नए चेयरमैन बनाए गए पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार
दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), जो देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, को नया चेयरमैन मिल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व रक्षा सचिव और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अजय कुमार को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

डॉ. अजय कुमार अपने कार्यभार ग्रहण की तारीख से अधिकतम छह वर्ष तक अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) अपने पद पर बने रहेंगे. बता दें कि प्रीति सूदन का कार्यकाल 29 अप्रैल को समाप्त हो गया था. इसके बाद से यह पद खाली पड़ा था.

कौन हैं डॉ. अजय कुमार
डॉ. अजय कुमार 1985 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने केरल कैडर में अपनी सेवाएं दीं. वे 2019 से 2022 तक भारत सरकार में रक्षा सचिव के पद पर कार्यरत रहे.
अनुराधा प्रसाद बनीं आयोग की नई सदस्य
वहीं 1986 बैच की ओडिशा कैडर की अधिकारी अनुराधा प्रसाद को आयोग का सदस्य चुना गया है. वे प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं. उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक, दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में परास्नातक और यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूके से विकास प्रशासन में मास्टर्स किया है.
यूपीएससी की भूमिका और नियुक्ति प्रक्रिया
संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत यूपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. आयोग में कम से कम आधे सदस्य वे होते हैं, जिन्होंने किसी न किसी सार्वजनिक सेवा में न्यूनतम 10 वर्षों तक कार्य किया हो.
आयोग के सदस्य या अध्यक्ष अपने कार्यभार ग्रहण की तारीख से अधिकतम छह वर्ष तक अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं राज्य लोक सेवा आयोग के लिए यह आयु सीमा 62 वर्ष है.