उस समय जो सरकार थी, उसमें वो हिम्मत नहीं थी जो अब है : एक्टर दिलीप ताहिर
मुंबई: ऑपरेशन सिन्दूर पर अभिनेता दलीप ताहिल ने कहा, “सबसे पहले मैं पहलगाम के आतंकवादी हमले में जो लोग मारे गए उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहूंगा। ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश के लिए, हमारे देशवासियों के लिए और भारत के लिए बहुत गर्व की बात है और वो इसलिए क्योंकि इस बार हमारी सरकार ने हिम्मत दिखाई है।
मुंबई में जो 26 नवंबर 2008 को हुआ था जिसमें हमारे लोग और विशेषकर पुलिस अधिकारी की हत्या हुई थी उसके बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।ऐसा नहीं है कि जो हमारी सेनाएं हैं, उनमें ताकत नहीं थी। बस फर्क इतना था कि उस समय जो सरकार थी, उसमें वो हिम्मत नहीं थी जो अब है। अबकी बार सरकार ने ये हिम्मत दिखाई है और सेना को इजाज़त दी और उसका असर हम ऑपरेशन सिंदूर में देख रहे हैं। इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हौसले को जाता है। तो मैं ऑपरेशन सिंदूर के बारे में यही कहना चाहूंगा कि जब हम इकट्ठे होते हैं, हमारी ताकत इकट्ठी होती है और जब हमें सरकार की तरफ से अनुमति और इजाजत मिलती है तो हमारा जवाब मुंहतोड़ होता है…तीन दिन में घुटने टेककर उन्होंने (पाकिस्तान) माफ़ी मांगी और अपनी हार मान ली।”