मनोरंजन

Bollywood Actress Deepika Padukone पर Director संदीप रेड्डी वांगा का फूटा गुस्सा

Deepika Padukone : संदीप रेड्डी वांगा की मच अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ में अब तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी. उन्होंने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है. यह रिप्लेसमेंट दीपिका और संदीप के बीच काम को लेकर तकरार के लिए हुई है।

Deepika Padukone : प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Wanga) की फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) में दीपिका पादुकोण लीड रोल निभाने वाली थीं, मगर उन्होंने फिल्म से एग्जिट ले ली है। बताया गया कि दीपिका को शिफ्ट और तेलुगु डायलॉग से आपत्ति थी, जिसके कारण अब वो फिल्म का हिस्सा नहीं है। अब उनकी जगह तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने ले ली है। अब संदीप सेड्डी वांगा ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है, जिसे यूजर्स दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जोड़कर देख रहे हैं।

संदीप रेड्डी वांगा गुस्से से आगबबूला
दीपिका के हटते ही फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं) गुस्से से आगबबूला हो गए. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, “एक यंग एक्टर (एक्ट्रेस) को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को लीक करना? क्या यही आपका फेमिनिज्म है? एक फिल्ममेकर के रूप में मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों की कड़ी मेहनत की है और मेरे लिए फिल्म निर्माण ही सब कुछ है।

दीपिका का नाम लिए बिना, उन्होंने ट्वीट में लिखा: “तुमने बता दिया कि तुम असल में कैसी इंसान हो. इसके लिए शुक्रिया. गंदे पीआर गेम खेलने से कुछ नहीं होगा. दुनिया ने तुमसे कहीं बड़े एक्टर्स को मुंह के बल गिरते देखा है. तुम्हारे ऊपर कोई अहसान नहीं है, तो तुम्हें गिराने की ताकत भी किसी में नहीं.”

क्यों छोड़ी दीपिका ने फिल्म?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट छोड़ने का कारण संदीप रेड्डी वांगा के साथ कई विवाद थे. दीपिका ने कथित तौर पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस और बेटी दुआ की केयरिंग के लिए कम समय की शूटिंग रखने की मांग की थी. ये शर्तें संदीप के काम करने के तरीके और फिल्म के विजन के साथ मेल नहीं खाती थीं.

अब तृप्ती डिमरी होंगी हीरोइन
दीपिका के जाने के बाद, फिल्म में अब तृप्ती डिमरी को साइन कर लिया गया है, जिन्हें आपने ‘बुलबुल’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में देखा होगा. खबर है कि तृप्ती को ₹4 करोड़ फीस दी जा रही है, जबकि दीपिका की डिमांड ₹20 करोड़ थी।

सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं – कुछ लोग दीपिका के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ संदीप वांगा के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं. हाल ही में फिल्म जगत में रिश्तों में खटास की ये दूसरी मिसाल है, अक्षय कुमार और परेश रावल के बाद अब दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच तनाव ने बॉलीवुड में खबरों का बाजार फिर से गर्म कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker