उप्र/बिहार
हाथ में पेट्रोल लिए शादी का रखा प्रस्ताव, लड़की के घर के सामने ही बदन पर पेट्रोल डाल कर लगा ली आग
बलिया ब्रेकिंग –जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत अमडरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना आई सामने ।
मिल रही जानकारी के अनुसार बाहर से पैसे कमा कर लौटा युवक फिल्मी स्टाइल में पहुँचा युवती के दरवाजे पर ।
हाथ मे पेट्रोल लिए शादी करने के लिए हामी भरने का बना रहा था दबाव ।
नही सुनी लडक़ी तो ठीक लड़की के घर के सामने ही बदन पर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले किया अपने आप को ।
पहले तो लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपट तेज देख भाग खड़े हुए ।
बुरी तरह से झुलसे युवक को लोगों ने पहुँचाया जिलाचिकित्साल जहाँ चल रहा इलाज ।
सारी घटना सी सी टी वी कैमरे में हुई कैद ,मामले की जांच में जुटी पुलिस ।