सुपरस्टार अनुज शर्मा के हाथों हुआ छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम रोग का पोस्टर लॉन्च, ऐक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा ने कहा… धन्यवाद
Chhollywood: छालीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके संजय जैन अब निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे है। संजय जैन द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म प्रेम रोग का छॉलीवुड कलाकारों के हो रहे सीआईपीएल सीजन 2 के शुभारंभ के अवसर पर नगर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में छॉलीवुड के सुपर स्टार एवं धरसीवा विधायक पदमश्री अनुज शर्मा ने पोस्टर लॉच (फर्स्टलुक आउट) किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से छॉलीवुड के सुपर स्टार मन कुरैशी, फिल्म मोर छइंहा भुइंया फेम दीपक साहू, रवि साहू, सीनियर एक्टर पुष्पेन्द्र सिंह, फिल्म के डायरेक्टर संजय जैन, फिल्म के हिरो अनिल सिन्हा, हिरोईन शालिनी विश्वकर्मा,सुप्रसिद्ध डीओपी सिद्धार्थ सिंह, इस फिल्म के परिक्ल्पनाकार क्रांति दीक्षित के साथ ही छॉलीवुड के कई हस्तियां शामिल हुए।

फिल्म के डायरेक्टर संजय जैन ने बताया कि इस फिल्म के हिरो अनिल सिन्हा उर्फ फुफु एवं छॉलीवुड की चुलबुली हिरोईन शालिनी विश्वकर्मा है।

शालिनी विश्वकर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर लॉन्च का पोस्ट करते हुए लिखा ;
माता पिता के आशीर्वाद अउ boss मोहित सर जी के आशीर्वाद से हमर नवा फ़िल्म प्रेम- रोग के फर्स्ट लुक launch होइस, जेमा lead charecter में मोर साथ अनिल सिन्हा जी हे director- sanjay jain sir ji हे special thanks to –kranti Dixit dada, sunny sir हमर सुपरस्टार और विधायक @anujs10001 सर जी और @gurukhushwant सर के हाथों होईस हमर नवा जोड़ी ला खूब मया दुलार देहू..जय जोहार