Panchayat Season 5 : 2026 में आएगा 5वां सीजन, Prime Video की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी
Panchayat Season 5 : 2026 में दिखेगी नई जंग
पंचायत का नया सीजन 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ.

एक बार फिर इस फुलेरा गांव की कहानी को लोगों ने खूब प्यार दिया. मेकर्स ने दावा किया है कि अब तक के सभी सीज़नों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़बरदस्त ओपनिंग दर्ज की है. यह पहले हफ्ते में देश के 95% पिन कोड्स में स्ट्रीम हुआ और लगातार #1 ट्रेंड कर रहा है, जो दर्शकों के बीच इसकी गहरी पकड़ को फिर से साबित करता है.
पंचायत सीज़न 4 को मिले जबरदस्त प्यार के बाद, प्राइम वीडियो ने पुष्टि कर दी है कि पंचायत सीज़न 5 पर काम शुरू हो चुका है और यह 2026 में प्रीमियर होगा.
पंचायत का पहला सीजन 2018 में प्राइम वीडियो पर आया था जिसने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स की सराहना भी पाई है. 2023 में, सीज़न 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहला बेस्ट वेब सीरीज़ (OTT) अवॉर्ड भी मिला था.