मथुरा में तेज धूप में कार में बंद पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत
मथुरा: मथुरा से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थित शौशैय्या अस्पताल के समीप बनी पार्किंग में एक कार में बंद पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु दंपति मंदिर दर्शन के लिए गए थे और अपने पालतू कुत्ते को बंद कार में ही छोड़ गए।
https://www.instagram.com/reel/DL2Zv7IzYpr/?igsh=MWl5aDZibW53ZDluYg==
तेज धूप के कारण कार का तापमान बढ़ गया और कुत्ता अंदर छटपटाने लगा। पार्किंग कर्मचारियों को जब गाड़ी से भौंकने की आवाजें सुनाई दीं, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी का गेट खोलने का प्रयास किया।
गाड़ी का दरवाजा खुलने के बाद कुत्ते को बचाने की पूरी कोशिश की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, तत्काल पशु अस्पताल ले जाने के बावजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, कुत्ते की मौत दम घुटने से हुई है। घटना के बाद श्रद्धालु दंपति पर भी लोगों का रोष देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।