छत्तीसगढ़ी फिल्म “तोर संग मया लागे” 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
रायपुर: श्री महल सिनेमा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर संग मया लागे” 11 जुलाई 2025 से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए प्रदर्शित होगी।

इस फिल्म में यूट्यूब राइजिंग स्टार पकलू 85 और चुलबुली हीरोइन हिरनमयी दास मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म का निर्माण सोमेश केशरवानी, सागर केशरवानी और मदन कहरा ने मिलकर किया है, जबकि निर्देशन और गीत-संगीत की जिम्मेदारी मशहूर छत्तीसगढ़ी कलाकार उत्तम तिवारी ने संभाली है।
“तोर संग मया लागे” एक मनोरंजक और भावनात्मक कहानी है, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और स्थानीय रंगों को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का वादा करती है। उत्तम तिवारी ने बताया, “यह फिल्म दर्शकों को हंसी, रोमांस और छत्तीसगढ़ी माटी की महक से जोड़ेगी।
हीरामणि नायक की ऊर्जा और पकलू 85 का अभिनय इस फिल्म को खास बनाता है। निर्माता सोमेश केशरवानी ने कहा कि फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की योजना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा की पहुंच हो। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा जोरों पर है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है।