जीवन परिचय

Raghav Juyal Birthday: टीवी से मिली पहचान, फिर बॉलीवुड में राघव जुयाल ने रखा कदम

नई दिल्ली. राघव जुयाल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की, लेकिन अब वह फिल्मों में भी अपनी धाक जमा रहे हैं. देहरादून के एक छोटे से शहर से निकलकर टीवी और फिर बॉलीवुड में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले राघव को ‘स्लो मोशन किंग’ के नाम से जाना जाता है. आज राघव जुयाल का बर्थडे है. इस खास मौके पर उनकी जर्नी पर एक नजर डालते हैं.

राघव जुयाल का जन्म 10 जुलाई को उत्तराखंड के देहरादून में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता दीपक जुयाल एक वकील हैं, जबकि माता अलका बख्शी जुयाल एक गृहिणी हैं. राघव को बचपन से ही डांस का शौक था, लेकिन उनके माता-पिता शुरू में इस करियर ऑप्शन से सहमत नहीं थे. राघव ने चुपके से डांस की प्रैक्टिस करते थे और जब पिता घर आते, तो वह किताबें खोलकर पढ़ाई का दिखावा करते थे. बिना किसी ट्रेनिंग के राघव ने यूट्यूब और टीवी शो देखकर डांस सीखा और फिर वह अनूठी स्लो मोशन स्टाइल के लिए पॉपुलर हुए.

डांस शो से मिली पहचान
राघव ने साल 2011 में ‘चक धूम धूम 2’ से टीवी पर डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’ से मिली. उनकी स्लो मोशन वॉक और अनोखी डांस शैली ने दर्शकों को प्रभावित किया. राघव इस शो में सेकंड रनर-अप रहे और सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट बनकर उभरे. इसके बाद उन्होंने ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स 2’ और ‘डांस के सुपरकिड्स’ में कोरियोग्राफर के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाई, जहां उनकी टीम विजेता बनी.

साल 2014 में एक्टिंग में रखा कदम
राघव ने साल 2014 में फिल्म ‘सोनाली केबल’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. इसके बाद वह रेमो डिसूजा की ‘एबीसीडी 2’ (2015), ‘नवाबजादे’ (2018) और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (2020) में नजर आए.

खलनायकी के लिए जीता अवॉर्ड
साल 2024 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर किल ने राघव जुयाल की किस्मत चमका दी. खलनायक के किरदार में उन्हें जबरदस्त तारीफें मिलीं. इस किरदार में उन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया और बॉलीवुड में खुद को एक दमदार एक्टर के रूप में स्थापित कर लिया. राघव जुयाल ने किल फिल्म में अपने निगेटिव रोल के लिए आईफा अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker