मनोरंजन
पत्थर बजाकर दिल पे चलायी छुरियां गाना गाकर जबरदस्त वायरल हुए राजू कलाकार, सिंगर सोनू निगम के साथ गाया गाना
दिल्ली: इन दिनों दो पत्थरों के साथ जबरदस्त म्यूजिक निकालने वाले वायरल राजू कलाकार खूब सुर्खियों में हैं..पत्थर बजाकर राजू ने दिल पे चलायी छुरियां गाना गाया जो जबरदस्त वायरल हो गया।
उनके वीडियो पर 183 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं। और अब इस गाने ने आखिरकार राजू को सोनू निगम तक भी पहुंचा दिया। इतना ही नहीं राजू ने सोनू निगम के साथ ये गाना गाया साथ ही उन्हें पत्थर से म्यूजिक बनाना भी सिखाया।
बता दें, हाल ही में tseries ने सिंगर सोनू निगम और राजू कलाकार का साथ गाना गाते वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।