गड़वा बाजा संग बर बिहाव फिल्म 20 जुलाई 2025 को एन. माही फिल्म्स ओटीटी ऐप पर सात भाषाओं में होगी रिलीज
Chhollywood Movies: छालीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित कुमार साहू के एन माही फिल्म प्रोड्यूशन के बैनर तले बनी फिल्म गड़वा बाजार संग बर बिहाव 20 जुलाई 2025 से एन. माही फिल्म्स ओटीटी ऐप पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार मन कुरैशी और जयंती मनहर दिखाई देंगे।

यह फिल्म सात भाषाओं—छत्तीसगढ़ी, हिंदी, भोजपुरी, ओड़िया, बंगाली, सिंधी और गुजराती में उपलब्ध होगी। दर्शक इसे iPhone iOS, Android TV, फोन, टैब, स्मार्ट टीवी और मिररकास्ट (दो डिवाइस) के माध्यम से देख सकेंगे।
फिल्म के निर्माता मोहित साहू हैं, जबकि लेखक और निर्देशक विवेक सारखा हैं। संवाद गिरवरदास मानिकपुरी ने लिखे हैं, और सिनेमेटोग्राफी का जिम्मा नागेश सारखा ने संभाला है। गीत और संगीत ओमी स्टाईलो ने दिए हैं, जबकि संपादन अशोक हियाल ने किया है। यह फिल्म अपनी क्षेत्रीय कहानी और सांस्कृतिक विविधता के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
‘गड़वा बाजा संग बर बिहाव’ सात भाषाओं में रिलीज होने वाली इस तरह की पहली फिल्मों में से एक है, जो इसे एक अनूठा प्रयास बनाती है। दर्शकों में इसकी रिलीज को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।