Bhumi Pednekar Birthday: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आज मना रही अपना 36वां जन्मदिन
Bhumi Pednekar Birthday: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें।

भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इनमें कई फिल्में हिट रहीं और कई फिल्में उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सकीं। हालांकि लगभग सभी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें सराहा गया। पढ़ाई के बाद उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही। फिल्मों के अलावा वह दूसरे कामों को लेकर भी चर्चा में रहीं। आज उनके 36वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ अहम बातें।
यश राज फिल्म्स में किया असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर का काम
18 जुलाई 1989 को मुंबई में जन्मीं भूमि पेडनेकर के पिता सतीश पेडनेकर महाराष्ट्र सरकार में गृह और श्रम मंत्री रह चुके हैं। उनकी मां मुमित्रा पेडनेकर तंबाकू विरोधी कार्यकर्ता रह चुकी हैं। भूमि की एक छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर हैं, जो एक वकील और मॉडल हैं। भूमि जब 15 साल की थीं तो उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाने के लिए लोन लिया था। हालांकि उनकी स्कूल में कम उपस्थिति के कारण उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया। डेढ़ साल के अंदर ही भूमि को यश राज फिल्म्स में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के बतौर काम मिल गया।
शुरुआत में हिट रहीं भूमि की फिल्में
भूमि पेडनेकर ने यशराज फिल्म्स के साथ छह वर्षों तक बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम किया। इसके बाद भूमि ने पहली बार फिल्म ‘दम लगा के हईशा(2015)’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे। उनकी पहली ही फिल्म काफी कामयाब रही। इस फिल्म में बेहतरीन काम करने के लिए भूमि को बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। इसके बाद भूमि ने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘बाला’ जैसी बेहतरीन फिल्में कीं।
फिल्में रहीं फ्लॉप लेकिन किरदार रहे हिट
भूमि पेडनेकर ने अपने छोटे से करियर में कई फिल्में की हैं। हालांकि उनकी बहुत कम ही फिल्में कामयाब रही हैं। फिल्म ‘बधाई दो’ में भूमि पेडनेकर ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो समलैंगिक होती है। उनकी यह फिल्म बहुत अच्छी नहीं चल सकी। फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में उन्होंने एक ऐसी प्रेमिका का किरदार निभाया है जिसका प्रेमी अपनी बहनों की वजह से अपनी शादी नहीं कर पाता है। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसी तरह से भूमि ने ‘भक्षक’ फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो पत्रकार होती है। उनकी यह फिल्म भी कुछ खास नहीं कर सकी थी। इन सभी फिल्मों में उनकी अदाकारी की तारीफ हुई।
भूमि ने वेब सीरीज में की रंग जमाने कोशिश
भूमि पेडनेकर ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में बेहतरीन काम किया। 9 मई 2025 को वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ रिलीज हुई। इसमें उनके साथ ईशान खट्टर अहम किरदार में थे। सीरीज की कहानी एक शाही परिवार पर आधारित है, जो आर्थिक तंगी से जूझता है। इस परिवार की किस्मत तब बदलती है जब एक कारोबारी लड़की सोफिया आती है और उनके महल को एक लक्जरी रिसॉर्ट में बदलने की कोशिश करती है। सीरीज में भूमि की अदाकारी की तारीफ हुई। भूमि जल्द ही वेब सीरीज ‘दलाल’ में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित होगी।
भूमि पेडनेकर का फिल्मों के अलावा काम
भूमि पेडनेकर ने फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी नाम कमाया है। भूमि को फोर्ब्स इंडिया ने 2018 की अपनी 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया था। पेडनेकर को रेडिफ डॉट कॉम की 2020 की ‘सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड अभिनेत्रियों’ की सूची में पांचवां स्थान मिला। उन्हें टाइम्स की 50 सबसे बेहतरीन महिलाओं की सूची में कई बार जगह मिली। 2019 में वह 40वें और 2020 में 39वें स्थान पर रहीं। 2019 में, पेडनेकर ने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए क्लाइमेट वॉरियर नाम का एक अभियान शुरू किया। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में वेतन समानता जैसे मुद्दों पर भी मुखर हैं। भूमि पर्यावरण संरक्षण की समर्थक भी हैं। वह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के लिए काम कर रही हैं।