Chhollywood सुपरस्टार करण खान और ऐक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा की फिल्म “मोही डारे 2” 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Chhollywood Talk : छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सुधाराज फिल्म्स के बैनर तले छालीवुड सुपरस्टार करण खान और ऐक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा अभिनीत बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म “मोही डारे 2” 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

अनुपम वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक के साथ मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सुपरस्टार करण खान और शालिनी विश्वकर्मा नजर आएंगे, जिनके साथ नितेश कामेडियन, संजय महानंद, क्रांति दीक्षित, आकांक्षा बंजारे, श्रुति पांडे, जीत शर्मा, धर्मेंद्र चौबे, अलकरहा टूरा, दिलीप वर्मा, शकील साजिद, और रविशंकर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।
इस फिल्म की पटकथा अनुपम वर्मा ने लिखी है, जबकि संवाद नितेश लहरी ने तैयार किए हैं। गीत सुबे सिंह और दास मनोहर ने लिखे हैं, और संगीत सुनील सोनी का है, जो दर्शकों को छत्तीसगढ़ी लोक संगीत का अनुभव कराएगा।”मोही डारे 2″ की कहानी छत्तीसगढ़ की माटी की सौंधी खुशबू को दर्शाने वाली है, जिसमें स्थानीय परंपराओं, संस्कृति और भावनाओं का समावेश होगा।