जीवन परिचय

Happy Birthday Surya : साउथ सुपरस्टार सूर्या की शानदार अदाकारी और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, एक्टिंग में कोई नहीं दे सकता टक्कर

South Superstar Surya Birthday : साउथ सिनेमा का हीरो अपने फैंस के दिलों पर राज करता है. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से हिंदी दर्शकों को भी इम्प्रेस कर चुका है. आज हम आपको उस हीरो के बारे में बताते हैं, जिसकी फिल्मों के रीमेक से आमिर खान और अजय देवगन जैसे सितारों का करियर बुलंदियों को छू रहा है.

सूर्या साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स में एक हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. शानदार अदाकारी और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ सूर्या ने न केवल साउथ, बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी खास जगह बनाई. उनका असली नाम सरवनन शिवकुमार है, पूरी दुनिया में उन्हें सूर्या के नाम से जानती है. आज सूर्या अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.

23 जुलाई 1975 को चेन्नई में सरवनन शिवकुमार का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जो फिल्मी बैकग्राउंड के थे. उनके पिता मशहूर तमिल एक्टर शिवकुमार हैं, जबकि छोटे भाई कार्ति शिवकुमार और बहन बृंदा भी सिनेमा से जुड़े हैं. सूर्या ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के प्रतिष्ठित सेंट बीड्स स्कूल से पूरी की और लोयोला कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की.

मणिरत्नम ने एक्टर को दिया सूर्या नाम
दिलचस्प बात यह है कि सूर्या का असली नाम सरवनन था, लेकिन मणिरत्नम ने उन्हें ‘सूर्या’ नाम दिया ताकि उस समय के एक अन्य अभिनेता सरवनन से नाम का टकराव न हो. सूर्या ने ‘सिंघम’, ‘गजनी’, ‘जय भीम’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. सिंघम-गजनी जैसी मूवीज के रीमेक बनाकर आमिर खान और अजय देवगन के करियर भी चमक उठे.

90 के दशक में की करियर की शुरुआत
मणिरत्नम की फिल्मों में सूर्या नाम अक्सर किरदारों के लिए इस्तेमाल होता था और यही नाम उनके लिए उनकी पहचान बन गया. सूर्या ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘नेरुक्कु नेर’ से की थी, जिसमें उनके साथ थलापति विजय भी थे. हालांकि, उनकी शुरुआती फिल्में जैसे ‘काधले निम्माधी’ और ‘पेरियान्ना’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.

काखा काखा’ फिल्म ने बना दिया स्टार
साल 2003 में ‘काखा काखा’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका ने सूर्या को रातोंरात स्टार बना दिया. साल 2005 में आई ‘गजनी’ में उनकी भूमिका को खूब सराहा गया, जिसने उन्हें चमकता सितारा बना दिया. ‘सिंघम’ सीरीज, ‘कंगुवा’ और ‘जय भीम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें साउथ के सबसे भरोसेमंद और बैंकेबल स्टार्स में से एक बना दिया.

साल 2006 में ज्योतिका से की शादी
सूर्या की निजी जिंदगी भी उनकी फिल्मों की तरह दिलचस्प और खूबसूरत है. साल 2006 में उन्होंने तमिल एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की, जिनके साथ उनकी दोस्ती फिल्म ‘पूवेल्लम केट्टुप्पर’ के सेट पर शुरू हुई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने ‘काखा काखा’ और ‘सिल्लुनू ओरु काधल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. सूर्या और ज्योतिका के दो बच्चे हैं बेटी का नाम दीया और बेटे का नाम उन्होंने देव रखा है.

सोशल वर्कर भी हैं सूर्या
सूर्या की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सफल सितारों में की जाती है. सूर्या केवल एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने साल 2006 में अगरम फाउंडेशन की स्थापना की, जो ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है. इस फाउंडेशन ने 150 से अधिक जरूरतमंद बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए काम किया जाता है. इसके अलावा, सूर्या शिवकुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए श्रीलंकाई तमिल बच्चों की शिक्षा में भी मदद करते हैं. वह सेव द टाइगर्स जैसे अभियानों से भी जुड़े हैं.

2013 में की प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत
साल 2013 में सूर्या ने प्रोडक्शन कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट शुरू की, जिसके तहत ‘जय भीम’ और ‘सोरारई पोटरु’ जैसी फिल्में बनाईं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा. इन दिनों फिल्मों का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker