7 मिलियन पार पहुंची भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म मुनिया, यूट्यूब पर रिलीज
Kajal Raghwani Film muniya: भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा एक्ट्रेस काजल राघवानी के दीवानों की कमी नहीं है। एक्ट्रेस लगातार अपने गानों और फिल्मों से फैंस का मनोरंजन करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस की फिल्में भी यूट्यूब और टीवी पर कमाल करती हैं। हाल ही में उनकी अमीरों का दहेज, दहेज और दुल्हन जैसी फिल्में यूट्यूब पर रिलीज हुई हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म ने यूट्यूब पर व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कौन सी है और कहां देख सकते हैं।

https://youtu.be/RPgEA6gUVRQ?si=9Mb6hKNsnGraRCfc
काजल राघवानी की फिल्म मुनिया यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को 6 दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और फिल्म 7 मिलियन के पार हो चुकी है। फिल्म काला जादू, महिलाओं को डायन या चुड़ैल बताकर मार देने जैसी कुप्रथा पर बनी है। फिल्म में काजल को डायन बताकर उनपर बहुत सारे अत्याचार होते हैं क्योंकि उनका पति मर चुका है और पति की मौत का जिम्मेदार गांव वाले उन्हें बताते हैं। फिल्म बहुत ही मार्मिक है और अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी तो फिल्म को आप हिट्स पर देख सकते हैं।
फैंस ने फिल्म को बहुत सराहा है। एक यूजर ने लिखा- सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है..ऐसी ही फिल्में भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जा सकती हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आजकल इसी तरह से कितने ही लोग मर रहे हैं ये अंधविश्वास कब खत्म होगा पता नहीं…। एक अन्य ने लिखा- कलयुग में ऐसा ही होता है यह फिल्म हमारे गांव वालों अंध भक्तों के लिए बनाया है..। काम की बात करें तो काजल के बैक टू बैक सावन सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं,जिसमें नाच कावरिया नाच, लईका दिलादी फरारी वाला रिलीज हो चुके हैं।