Happy Birthday Mahika Sharma: बॉलीवुड फिल्मों व टेलीविजन शो का हिस्सा रही ऐक्ट्रेस महिका शर्मा का आज 31वां जन्मदिन
Happy Birthday Mahika Sharma: टीवी और फिल्मों की ऐक्ट्रेस माहिका शर्मा 26 जुलाई 2025 को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं।

‘रामायण’, ‘एफआईआर’ जैसे टीवी शोज और ‘मर्दानी’ फिल्म का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahika Sharma) आज अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रही हैं. माहिका आज अपना 31वां जन्मदिन (Happy Birthday Mahika Sharma) मना रही हैं. हरियाणा में जन्मीं माहिका पूर्व मिस टीन नॉर्थ ईस्ट रह चुकी हैं. ‘मिस्टर जो बी कार्वाल्हो’ और ‘चलो दिल्ली’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं माहिका विभिन्न चैरिटी और एनजीओ का हिस्सा रही हैं. उन्होंने वेश्यावृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से भारत में मानवाधिकारों, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए काम किया है. ये सब करने के बाद भी माहिका के लाइफ में एक टाइम ऐसा भी आया था जब एक पॉर्न स्टार (Porn Star) से दोस्ती के बाद लोग उन्हीं को ताने सुनाने लगे थे.
माहिका शर्मा का जन्म 26 जुलाई 1994 में हरियाणा में हुआ था। महिका के पिता आर्मी से हैं। महिका ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में अभिनय किया है।