रक्षाबंधन से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने भाईयों के लिए शेयर किया वीडियो, नहीं रोक पाएंगे हंसी
Amrapali Dubey shared Rakshabandhan special video:कल देश भर में रक्षाबंधन का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा। बाजारों राखी और मिठाइयों से सज चुके हैं लेकिन रक्षाबंधन पर जब तक भाई या बहन को परेशान न किया जाए..तो त्योहार, त्योहार सा नहीं लगता। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे ने अभी से अपने भाई की टांग खिंचाई का माहौल तैयार कर लिया है और उसके लिए एक वीडियो भी पोस्ट की है। ये बात तो सभी जानते हैं कि आम्रपाली दुबे हर फेस्टिवल अपने पूरे परिवार के साथ मनाती हैं और उनकी फैमिली ज्वाइंट फैमिली हैं। तो चलिए जानते हैं कि रक्षाबंधन से पहले आम्रपाली दुबे ने क्या खास पोस्ट किया है।

आम्रपाली दुबे ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है। इस बार उन्होंने ऐसी वीडियो डाली है, जिस से हर बहन रिलेट करेगी। वीडियो में एक छोटा बच्चा मुंह पर काजल लगाकर नाच रहा है और पीछे एक लड़की भी नजर आ रही है। वीडियो पर टेक्स लिखा है- लाइट वाली राखी के लिए दीदी के इशारों पर नाचता मैं..।

वीडियो बहुत ही प्यारा है जिसमें भाई-बहन का प्यार देखते ही मिल रहा है। ये कई वीडियो रक्षाबंधन को देखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो से साफ है कि एक्ट्रेस भी अपने भाई के साथ कुछ मस्ती जरूर करने वाली हैं।
बता दें कि आम्रपाली दुबे की 6 बहनें और दो भाई और हैं लेकिन ये उनके कजिन बद्रर्स है। पहले पूरा परिवार मुंबई में एक साथ एक ही घर में रहता था लेकिन घर छोटा होने की वजह से सभी ने अपना घर बदल लिया लेकिन दिल के तार आज भी उसी मजबूती से जुड़े हैं। आम्रपाली की सगी एक बड़ी बहन हैं, जिनका नाम आंचल दुबे हैं और उनकी शादी भी हो चुकी हैं। आंचल अपना खुद का पॉडकास्ट होस्ट करती हैं।