वेब स्टोरी

Fahadh Faasil Birthday: पुष्पा 2′ में IPS भंवर सिंह शेखावत, आवेशम में दिखाया फहद फासिल ने दिखाया जलवा

Fahadh Faasil Birthday: अभिनेता फहद फासिल आज 08 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। साउथ फिल्मों से करियर शुरू करने वाले फहद पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त अभिनेता हैं। जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में…

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ के आईपीएस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत तो आपको याद ही होंगे? दोनों फिल्मों में उनकी मौजूदगी ने खूब रंग जमाया। यही इस किरदार की खूबसूरती है, जिसे दक्षिण के सुपरस्टार फहद फासिल ने अदा किया है। फहद फासिल साउथ इंडस्ट्री में निर्माता से लेकर एक्टर तक के रूप में काम कर चुके हैं। वह मलयालम सिनेमा के चर्चित अभिनेता हैं। इसके अलावा वह तेलुगु और तमिल सिनेमा में भी सक्रिय हैं और अब हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं।

फहद फासिल का जन्म 8 अगस्त 1982 को केरल में आलप्पुषा में हुआ। फहद फासिल के पिता प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक-निर्माता और स्क्रीनराइटर हैं। इसके बाद भी उनके लिए फिल्मी दुनिया में करियर बनाना उतना आसान नहीं रहा। बता दें कि फहद फासिल को उनके पिता ने ही लॉन्च किया, मगर शुरुआत में उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं। फहद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में फिल्म ‘कायथुम दुरथ’ से की थी, जिसका निर्देशन उनके पिता ने किया था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी जिससे वे बहुत निराश हुए और उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।

डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद फहद ने एक्टिंग छोड़कर पढ़ाई पूरी करने का निर्णय लिया और यूनाइटेड स्टेट चले गए। हालांकि, इस बीच फिर उनमें एक्टिंग की ललक जागी। इसका श्रेय जाता है दिवंगत अभिनेता इरफान खान को। दरअसल, एक्टिंग छोड़ने के बाद पढ़ाई के दौरान फहद ने फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ देखी। इससे उन्हें काफी प्रेरणा मिली। इस फिल्म में फहा को अभिनेता इरफान खान का किरदार काफी पसंद आया। इसके बाद उन्होंने इरफान की कई फिल्में देखीं और फिर से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया। इंडस्ट्री में दोबारा एंट्री करने के बाद फहद फासिल ने अपनी शानदार एक्टिंग को साबित किया। यूं तो फहद अधिकांश फिल्मों में सपोर्टिंग रोल या कैमियो में ही नजर आते हैं, मगर अपने किरदार को वह इस कदर निभाते हैं कि पर्दे पर जीवंत हो उठता है।

अपने अब तक के करियर में फहद फासिल कई चर्चित फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी फिल्म ‘सी यू सून’ और फिल्म ‘जोजी’ और ‘मालिक’ ने उन्हें हिंदी भाषी लोगों के बीच भी काफी अच्छी पहचान दिलाई। फिल्म ‘पुष्पा’, ‘पुष्पा 2’ और ‘विक्रम’ में फहद फासिल ने शानदार अभिनय किया है। अपनी अदाकारी के लिए लोकप्रिय फहद को एडीएचडी (अटेंशन-डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) नाम की बीमारी है। इसका खुलासा उन्होंने बीते वर्ष किया। एक्टर ने बताया कि आमतौर पर यह कंडीशन बच्चो में पाई जाती है, लेकिन उन्हें 41 साल की उम्र में इसका पता चला। एडीएचडी एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है, जो ध्यान, व्यवहार और आवेग को नियंत्रित करने की मस्तिष्क की क्षमता को प्रभावित करता है।

अगर बात पर्सनल लाइफ की करें तो इन्होंने अभिनेत्री नजरिया नजीम से साल 2014 में शादी रचाई। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘बैंगलोर डेज’के सेट पर हुई। 2013 में इन्होंने डेटिंग शुरू की। करीब सालभर की कोर्टशिप के बाद कपल ने जनवरी 2014 में सगाई कर ली। फिर 21 अगस्त 2014 को शादी रचा ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker