मुंबई में लालबागचा राजा की पहली झलक, बप्पा के दरबार में गूंजे जयकार
Mumbai: मुंबई के लालबाग में स्थित लालबाग के राजा का पंडाल पूरे भारत में प्रसिद्ध है जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जो गणेश चतुर्थी के अवसर पर लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आ गई है।
https://www.instagram.com/reel/DN0dYmyZp38/?igsh=MWtnbmM2bHJ2NDNjdw==
भक्तों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मुंबई के लालबाग इलाके में स्थापित होने वाले ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक मंगलवार को सामने आ गई। और जैसे ही बप्पा के दर्शन हुए, मानो आस्था का सागर उमड़ पड़ा हो। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें, हर चेहरे पर उत्साह और आंखों में बप्पा का दीदार करने की ललक साफ नजर आई।
हर साल की तरह इस बार भी ‘लालबागचा राजा’ का रूप इतना भव्य और आकर्षक है कि जिसे देख हर कोई कह उठा, बप्पा मोरया! पहली झलक में ही खींच लिया दिल जिसमें भव्य पंडाल, सुनहरी सजावट और 20 फीट ऊंची गणपति प्रतिमा ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस साल भी बप्पा का रूप बेहद अलौकिक और मन को शांति देने वाला है। जैसे ही पर्दा हटा और बप्पा के दर्शन हुए, श्रद्धालु जयकारों में डूब गए।