देश/विदेश
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में एक बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से कर दी निर्मम हत्या
जशपुर। छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में एक बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी जीत राम यादव ने रविवार को अपनी मां गुलाबाई पर हमला कर उनकी जान ले ली।
https://www.instagram.com/reel/DN0YMa55huX/?igsh=MXBtbXE2ZzlqaXQ3YQ==
जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “हत्या की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हत्या की जगह पर ही कुल्हाड़ी रखी थी। बाजू के कमरे में हत्यारा कच्चे घर के जमीनी हिस्से को गाना गाते हुए ठीक कर रहा था। युवक की मानसिक स्थिति को भी देखेंगे। हत्या की जांच हर एंगल से की जाएगी।”