जीवन परिचय

Bollywood Actress Neha Dhupia Birthday: मिस इंडिया से बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का जन्मदिन आज

Actress Neha Dhupia Brithday: बॉलीवुड की दबंग और बेबाक अदाकारा नेहा धूपिया आज इंडस्ट्री में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने फिल्मों से लेकर रियलिटी शोज़ और पॉडकास्ट तक….

बॉलीवुड की दबंग और बेबाक अदाकारा नेहा धूपिया आज इंडस्ट्री में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने फिल्मों से लेकर रियलिटी शोज़ और पॉडकास्ट तक हर जगह अपनी पहचान बनाई है. 27 अगस्त 1980 को कोच्चि (केरल) में जन्मी नेहा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े खास किस्से, करियर और निजी जीवन से जुड़ी बातें।

नेहा धूपिया एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में अधिकारी रहे हैं. बचपन से ही नेहा का झुकाव अभिनय और ग्लैमर की दुनिया की ओर था. साल 2000 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की. उनका पहला सीरियल था ‘राजधानी’, जिसमें उन्होंने छोटे से किरदार से अपने सफर की शुरुआत की. इसके बाद वह कुछ और सीरियल्स में नज़र आईं और धीरे-धीरे मॉडलिंग और फैशन शोज़ का हिस्सा बनीं.

नेहा धूपिया की निजी जिंदगी भी उतनी ही सुर्खियों में रही जितना उनका करियर. लंबे समय तक अंगद बेदी को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया. दोनों ने गुरुद्वारे में बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की.शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही नेहा ने अपनी पहली बेटी मेहर को जन्म दिया. इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह बेबाकी से इसका सामना किया. साल 2021 में नेहा और अंगद दूसरे बच्चे के माता-पिता बने.

नेहा धूपिया को साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज पहनाया गया. मिस इंडिया कॉम्पटीशन के दौरान उनका कॉन्फिडेंस और हाज़िरजवाबी इतना शानदार था कि उन्हें कई इंटरनेशनल पैनलिस्ट्स ने “Bold Beauty” कहा.

साल 2004 में अपनी फिल्म जूली के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था –
“Bollywood में सिर्फ Sex और शाहरुख खान बिकते हैं.”
उनके इस बयान ने खूब हंगामा मचाया. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद सिर्फ इंडस्ट्री की सच्चाई पर तंज कसना था.

जब शादी के सिर्फ छह महीने बाद उन्होंने बेटी को जन्म दिया, तब उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हर बार यह कहा –
“हमारी ज़िंदगी है, हमें फैसले लेने का हक है. किसी और को जज करने का हक नहीं.”
उनके इस स्टेटमेंट ने कई महिलाओं को इंस्पायर किया.

MTV रोडीज़ शो में एक टास्क के दौरान एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारने और महिला सशक्तिकरण को लेकर दिए बयान के कारण नेहा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुईं. यह किस्सा इतना वायरल हुआ कि #NehaDhupia ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

नेहा धूपिया का पॉडकास्ट “No Filter Neha” बेहद हिट हुआ. इसमें उन्होंने बड़े-बड़े सितारों से ऐसे सवाल किए, जिनके जवाब अक्सर विवादों और मजेदार किस्सों से भरे होते थे.

नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने शाहरुख खान से पहली बार मुलाकात की, तो वो इतनी नर्वस थीं कि उनके हाथ कांप रहे थे. शाहरुख ने मजाक में कहा “इतनी टेंशन मत लो, मैं भी इंसान ही हूं.”यह किस्सा उनके लिए बेहद यादगार रहा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा धूपिया का नेट वर्थ ₹33 करोड़ से ₹45 करोड़ के बीच आंका जाता है हरियाणा स्रोत के अनुमान के हिसाब से ₹40 करोड़.एक अन्य विश्वसनीय स्रोत के अनुसार उनका नेट वर्थ लगभग ₹40 करोड़ है, जो उनके फिल्मों, टीवी, ब्रांड एसोसिएशंस और व्यवसायों से आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker