Dantela: छत्तीसगढ़ी फिल्म दंतेला कल 29 अगस्त से आपके अपने नजदीकी सिनेमाघर में होगी रिलीज़
रायपुर, 28 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर! बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म “दंतेला” 29 अगस्त से पूरे छत्तीसगढ़ में भव्य रूप से रिलीज होने जा रही है।

इस फिल्म का निर्देशन विख्यात निर्देशक डॉ. शान्तनु पाटनवार ने किया है, और यह छत्तीसगढ़ की रहस्यमयी लोककथाओं पर आधारित है। सुनील कुमार प्रोडक्शन और 20 सिनेगढ़ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देने का वादा करती है।कहां-कहां देख सकेंगे फिल्म?

फिल्म छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और कस्बों में 50 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। रायपुर में श्याम टॉकीज, कलर्स मॉल, पी.वी.आर. मैग्नेटो, पी.वी.आर. सिटी सेंटर, आहनॉक्स अंबुजा, आहनॉक्स 36, और मिराज नया रायपुर जैसे प्रमुख सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई जाएगी। इसके अलावा, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, खरसिया, कोंडागांव, कांकेर, राजिम, जगदलपुर, अंबिकापुर, चाम्पा, जांजगीर, कवर्धा, भाटापारा, बालोद, और अन्य शहरों के सिनेमाघरों में भी फिल्म का प्रदर्शन होगा। विशेष रूप से, महाराष्ट्र के नागपुर में जयश्री सिनेमा में भी यह फिल्म रिलीज होगी।
तो तैयार हो जाइए, 29 अगस्त से अपने नजदीकी सिनेमाघर में दंतेला के साथ एक रोमांचक और सांस्कृतिक यात्रा पर निकलने के लिए।