उप्र/बिहार
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, दो दिन के प्रवास में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उनके आगमन पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहले से ही मुस्तैद रहे. सीएम योगी सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया.

मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और चल रही योजनाओं का जायजा भी लेंगे. साथ ही कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक करने का कार्यक्रम भी तय है.

दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर सर्किट हाउस तक भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.