Salman Khan ने महाराष्ट्र के मंत्री के घर पर किए बप्पा के दर्शन, सिक्योरिटी के बीच नंगे पांव दौड़कर कार तक पहुंचे भाईजान
Salman Khan Video: सलमान खान ने महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार के घर जाकर गणपति बप्पा के दर्शन किए. एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) गणपति उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. वह हाल ही में अपनी पूरी फैमिली के साथ गणपति विसर्जन में थिरकते नजर आए थे. अब सलमान खान महाराष्ट्र के मिनिस्टर आशीष शेलार के घर जाकर भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं, सलमान खान के वीडियो में एक खास बात ने लोगों ने ध्यान खींचा. वह कड़ी सुरक्षा के बीच नंगे पांव दौड़ते हुए अपनी कार तक पहुंचे. सलमान खान का वीडियो सामने आने के बाद फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.
आशीष शेलार के घर पर गणपति बप्पा से सलमान खान ने लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स धूमधाम से गणपति उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन सेलिब्रिटीज के वीडियोज और फोटोज सामने आते रहते हैं. अब सलमान खान के दो वीडियो सामने आए हैं. एक में वह महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार के घर पर गणपति बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच नंगे पांव दौड़कर अपनी कार तक पहुंचे. उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आया और उनकी जमकर तारीफ हो रही है. बताते चलें कि सलमान खान का परिवार भी गणपति बप्पा को अपने घर पर लाते हैं और धूमधाम उत्सव मनाते हैं. बीते दिनों एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ गणेश विसर्जन में नजर आए और सभी काफी खुश थे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर डांस करते दिखे.