ब्रेकिंग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय BHU में बीटेक मैकेनिकल प्रथम वर्ष के छात्र की हार्ट अटैक से मौत
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बीटेक मैकेनिकल प्रथम वर्ष के छात्र की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान आज़मगढ़ निवासी अनूप सिंह चौहान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अनूप देर रात हॉस्टल के कमरे में सोने गया था। सुबह जब उसके साथियों ने उसे जगाने की कोशिश की तो वह अचेत अवस्था में मिला।
सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।