शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक अमृत लाल साहू को मिलेगा राज्य का सर्वोच्च शिक्षक सम्मान
जांजगीर-चांपा, 3 सितंबर 2025: शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के गौरवशाली शिक्षक अमृत लाल साहू को उनके शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए राज्य के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चोरिया, जिला जांजगीर-चांपा में व्याख्याता के रूप में कार्यरत अमृत लाल साहू को यह प्रतिष्ठित सम्मान महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा।

अमृत लाल साहू एक नवाचारी शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के लिए कक्षा छठवीं से दसवीं तक सामाजिक विज्ञान विषय की पाठ्यपुस्तकों के लेखन में सराहनीय योगदान दिया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा विषय आधारित मॉड्यूल्स और शिक्षक संदर्शिका के निर्माण में उनकी सक्रिय सहभागिता रही है।

अमृत लाल साहू ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए अपने विद्यालय में मातृत्व सम्मेलन का आयोजन किया, जिसने समाज में बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके प्रयासों ने उनके विद्यालय को “हरियर विद्यालय” की पहचान दिलाई, जो हमेशा हरियाली से आच्छादित रहता है। सामाजिक विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में वे SCERT, रायपुर में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। उनकी कक्षा 12वीं की हिंदी और अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई का परिणाम शतप्रतिशत रहता है, जो उनकी शिक्षण कुशलता का प्रमाण है।
अमृत लाल साहू को इससे पहले मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा श्री प्रथम पुरस्कार, नवाचारी शिक्षक सम्मान, शिक्षक रत्न, शिक्षक गौरव, उत्कृष्ट शिक्षक, शिक्षक कर्मवीर और आदर्श शिक्षक जैसे अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उनके इस सम्मान पर सामाजिक विज्ञान विषय के विशेषज्ञों डॉ. सीमा श्रीवास्तव, लीना नेमपाण्डेय, डॉ. खिलेश्वरी साव, डॉ. मीनाक्षी वाजपेयी, डॉ. सुष्मिता मुखर्जी, डॉ. सरिता साहू, भारती दुबे, डॉ. कमलेश्वर सिंह, हरिराम जायसवाल, मनीष मुखर्जी, ललित कुमार साहू, उत्तम साहू, टी. आर. कुर्रे सहित अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अमृत लाल साहू का यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक समुदाय के लिए गर्व का विषय है। वे शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभरे हैं, जिनका कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।