मनोरंजन

Big Boss Season 19 :खुद को बताया ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत, तान्या मित्तल का पुराना वीडियो वायरल

BigBoss : बिग बॉस 19 की शुरुआत धमाकेदार रही है और घर के कंटेस्टेंट्स दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली कंटेस्टेंट बनी हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल। उनका हाई-मेंटेनेंस लाइफस्टाइल, नखरे और बेबाक बयान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसने उन्हें फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया है।

यह वीडियो 2022 का है जब तान्या जॉश टॉक्स के मंच पर पहुंची थीं। वहां उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीच दी थी जिसमें अपने अजीबोगरीब बचपन के सपनों का जिक्र किया था। तान्या ने कहा था कि उन्होंने सपना देखा था कि अंबानी का बिज़नेस उन्होंने संभाल लिया है, सुष्मिता सेन ने अपना क्राउन उन्हें सौंप दिया है और वह ऐश्वर्या राय बच्चन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। उन्होंने खुद ही कहा था कि यह सपना अवास्तविक है लेकिन उनकी महत्वाकांक्षा और सोच को दर्शाता है।

तान्या ने यह भी बताया था कि जब उन्होंने अपने सपनों के बारे में माता-पिता को बताया तो उनकी मां को लगा कि उनके दिमाग में कोई गड़बड़ी है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पारिवारिक पृष्ठभूमि और पाबंदियां

तान्या मित्तल ने उस कार्यक्रम में यह भी साझा किया था कि वह एक ट्रेडिशनल बनिया फैमिली से आती हैं। वहां लड़कियों पर कई तरह की पाबंदियां थीं। शाम छह बजे के बाद घर से बाहर निकलना मना था। मोबाइल पर लड़कों से बात करना पूरी तरह से वर्जित था और खाना बनाना ही उनके लिए सबसे अहम कौशल माना जाता था।

तान्या ने कहा कि इन पाबंदियों ने ही उनके अंदर खूबसूरत दिखने और अलग पहचान बनाने का जुनून जगाया। उन्होंने बताया कि अपने रूप और अंदाज के जरिए उन्होंने खुद को व्यक्त करने का रास्ता खोजा और यही जुनून आज उन्हें इस मुकाम तक लाया।

बिग बॉस 19 में तान्या की जर्नी

फिलहाल तान्या बिग बॉस हाउस में अपने बिंदास अंदाज और हाई-कॉन्फिडेंस स्टाइल के लिए जानी जा रही हैं। शो को शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं और वह पहले ही दो बार नॉमिनेशन झेल चुकी हैं।

इस हफ्ते तान्या मित्तल के साथ अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और आवेज दरबार नॉमिनेशन में हैं। उनके बयान और रवैया जहां कुछ दर्शकों को पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग इसे ओवरकॉन्फिडेंस मान रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि तान्या लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और शो में उनका एंटरटेनमेंट फैक्टर काफी मजबूत है।

ऑडियंस की प्रतिक्रिया

तान्या मित्तल का ऐश्वर्या राय से तुलना करने वाला बयान सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे उनकी आत्मविश्वास भरी सोच बता रहे हैं तो कुछ इसे अहंकार मान रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लेकर मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ आ गई है।

समर्थकों का कहना है कि तान्या जैसी कंटेस्टेंट ही शो को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाते हैं, जबकि विरोधियों का मानना है कि उनके बयान उन्हें नकारात्मक छवि की ओर ले जा सकते हैं।

तान्या मित्तल का सोशल मीडिया बैकग्राउंड उनके बिग बॉस 19 के सफर में बड़ा रोल निभा रहा है। उनके पुराने वीडियो और बयान लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इस डिजिटल चर्चा ने उन्हें ज्यादा लाइमलाइट दी है।

वायरल वीडियो ने दिखा दिया है कि आज के समय में सोशल मीडिया किसी भी कंटेस्टेंट की छवि बनाने और बिगाड़ने दोनों में बड़ा असर डालता है। तान्या के लिए यह स्थिति फायदेमंद साबित हो रही है क्योंकि चर्चा चाहे सकारात्मक हो या नकारात्मक, वह लगातार ट्रेंड में बनी हुई हैं।

बिग बॉस 19 के शुरुआती दिनों में ही तान्या मित्तल ने यह साबित कर दिया है कि वह शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत बताने वाला उनका पुराना बयान और वर्तमान में उनका बेबाक रवैया दोनों मिलकर उन्हें खबरों में बनाए हुए हैं।

जहां कुछ दर्शक उन्हें आत्मविश्वासी और अलग मानते हैं, वहीं कुछ उन्हें ओवरकॉन्फिडेंट समझते हैं। लेकिन बिग बॉस जैसे शो में सुर्खियों में बने रहना ही सबसे बड़ी रणनीति है और इसमें तान्या पूरी तरह सफल दिख रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker