छग/मप्र

छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी की तारीख में किया बदलाव, शिक्षक दिवस के दिन रहेगी छुट्टी

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह अवकाश 6 सितंबर को घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 5 सितंबर कर दिया गया है। इसको लेकर बाकायदा आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ईद-ए-मिलाद के लिए 6 सितंबर को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा। हालांकि, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के लिए पहले से घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत जारी रहेगा।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने सीएम को लिखा था पत्र
उर्दू कैलेंडर की तारीख के मुताबिक 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी है। ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker