भोजपुरी की हिट जोड़ियों में शामिल निरहुआ-आम्रपाली दुबे की मचऑवेटिड फिल्म फसल, 7 सितंबर को टीवी पर होगी रिलीज
Nirahua Amrapali Dubey film “Fasal”: बता दें कि इसी फिल्म का गाना मेहरुन कलर साड़ियां काफी वायरल हुआ था, जिस पर 287 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। बात अगर ट्रेलर की करें तो फिल्म की कहानी किसान के जीवन संघर्ष पर बनी है.
भोजपुरी की हिट जोड़ियों में शामिल आम्रपाली दुबे और निरहुआ फैंस की पहली पसंद हैं। दोनों स्टार्स की साथ में की गई फिल्में सिनेमाघरों से लेकर यूट्यूब तक पर तहलका मचा देती हैं लेकिन अब आम्रपाली दुबे और निरहुआ फैंस के लिए बड़ा तोहफा लेकर आए हैं, दोनों की मचऑवेटिड फिल्म “फसल को टीवी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। इस फिल्म का इंतजार फैंस पिछले दो साल से कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 2 साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन अब फिल्म को फ्री में फैंस के लिए टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की मचऑवेटिड फिल्म “फसल का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है। फिल्म 7 सितंबर को टीवी पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर कर जी बाइस्कोप ने लिखा- जे किसान के अन्नदाता कहल जाला, ओह किसान के कष्ट के असल में कौन जानेला? आ रहल बा टीवी पर पहिला बेर, देश के अन्नदाता के जीवन के असली संघर्ष के कहानी। देखीं ‘फसल’, ज़ी बाइस्कोप के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में, 7 सितम्बर के साँझ 7 बजे।
बता दें कि इसी फिल्म का गाना मेहरुन कलर साड़ियां काफी वायरल हुआ था, जिस पर 287 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। बात अगर ट्रेलर की करें तो फिल्म की कहानी किसान के जीवन संघर्ष पर बनी है जिसमें मेहनती किसान हर मौसम में अच्छी फिल्म फसल की उम्मीद करता है लेकिन अपनी फसल को मंडी में औने-पौने दामों पर बेचना पड़ता है। ऐसे ही किसान की भूमिका निरहुआ निभा रहे हैं जो अपनी फसल का सही मुआवजा लेने के लिए संघर्ष करते हैं।