World Photography Day:विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व प्रतियोगिता
रायपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब में तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर और प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव गोकुल सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक हर्ष पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस वर्ष की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वर्गीय विनय शर्मा की स्मृति को समर्पित है। फोटो गैलरी में उनकी खींची गई चुनिंदा तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। यह आयोजन फोटोग्राफी जगत को नई दिशा देने और युवा फोटोग्राफरों को प्रेरित करने का प्रयास है।

प्रतियोगिता में कुल 31 फोटोग्राफर भाग ले रहे हैं, जिसमें चार कैटेगरी – 25 सालों का छत्तीसगढ़, हेरिटेज, नेचर और विशेष श्रेणी के रूप में ड्रोन फोटोग्राफी शामिल हैं। खास बात यह है कि ड्रोन से खींची गई तस्वीरों को पहली बार इस प्रतियोगिता में स्थान दिया गया है, जिससे प्रतिभागियों को नए प्रयोग करने का अवसर मिल रहा है |
