कर्मचारी से मारपीट के मामले में वनमंत्री केदार कश्यप के इस्तीफे की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मांग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप पर लगे मारपीट के आरोपों के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी और मंत्री को जमकर घेरा है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. केदार से इस्तीफे की मांग की है.
भूपेश बघेल ने ये कहा
जगदलपुर में मंत्री केदार कश्यप पर एक कर्मचारी ने मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीड़ित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
भूपेश ने लिखा है कि- सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां ही मां हैं या सबकी मां भी मां हैं? अब इस सवाल का जवाब भाजपा को देना है.केदार कश्यप छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ मंत्री हैं. इन्होंने जगदलपुर, बस्तर में एक कर्मचारी को मां बहन की गाली भी दी और कॉलर पकड़ कर मारा भी.मां की गाली देने वाले मंत्री का इस्तीफ़ा तो भाजपा को ले ही लेना चाहिए.सार्वजनिक रूप से माफ़ी भी मांगनी चाहिए.रो-रोकर माफ़ी मांगें तो अच्छा है, आंसू सूख गए हों तो बिना रोए भी चलेगा.”
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के सुखिर्यों में आने के बाद वनमंत्री केदार कश्यप ने भी अपनी सफाई दी है. इस मामले को गलत बताते हुए कांग्रेस का भ्रामक प्रचार बताया है.