Reem Shaikh Birthday: 6 साल की उम्र में नीर भरे तेरे नैना देवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख का आज जन्मदिन
Reem Shaikh Birthday: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख बेहद खूबसूरत हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. रीम शेख टीवी की दूसरी एक्ट्रेसेस जन्नत और अशनूर को भी हर मामले में कड़ी टक्कर देती हैं.

Birthday Special Reem Shaikh: नई जनरेशन की एक्ट्रेसेस में जन्नत जुबैर और अशनूर कौर का नाम हमेशा लिया जाता है. इन दोनों एक्ट्रेसेस से एक्टिंग और खूबसूरती में रीम शेख कड़ी टक्कर देती हैं.
8 सितंबर 2002 को मुंबई में जन्मीं रीम शेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 6 साल की उम्र में नीर भरे तेरे नैना देवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो मैं अज्जी और साहिब के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल में नजर आईं.
रीम शेख ने फेमस सीरियल ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ में रिमझिम भटनागर का रोल प्ले किया था. इसके साथ ही बचपन में उन्होंने खेलती है जिंदगी आंख मिचोली में भी काम किया था.
रीम शेख ने बचपन में इतने सीरियल कर लिए थे कि उसी समय वो फेमस हो गई थीं. उनके काम को नोटिस भी किया गया और उनके काम की तारीफ आज भी होती है.
2018 में रीम शेख तू आशिकी जैसे शो में नजर आईं और इसमें इन्होंने तीन साल तक काम किया. बतौर लीड एक्ट्रेस रीम शेख तुझसे है राब्ता सीरियल में दिखीं. इस शो के लिए उन्हें गोल्ड अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
2020 में रीम शेख की फिल्म गुल मकाई ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें इन्होंने लीड रोल किया था. जिसे एच ई अमजद खान ने डायरेक्ट किया था और आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
रीम ने 2022 में कलर्स टीवी के सीरियल फना: इश्क में मरजावां में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. 2023 में रीम ने तेरे इश्क में घायल सीरियल में काम किया. इन दोनों सीरियल में रीम के काम को खूब सराहा गया.
2024 में रीम शेख ने पहला रियलिटी शो लाफ्टर शेफ किया और इसके दूसरे सीजन में भी रीम नजर आईं. इस शो में रीम खूब सुर्खियों में रहीं और इसके तीसरे सीजन में भी वो नजर आएंगी.
रीम शेख सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें और वीडियो फैंस खूब पसंद करते हैं.
इंस्टाग्राम पर रीम शेख के 6.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. रीम शेख एनिमल लवर भी हैं और यहां वो अक्सर डॉग्स और कैट्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.