जीवन परिचय

Shriya Saran Birthday: टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हिट फिल्मों की भरमार, श्रिया शरण ने साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

Shriya Saran Birthday: अभिनेत्री श्रिया सरन ने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हिट और दमदार फिल्में दी हैं। अपनी खूबसूरती, मासूमियत और शानदार अदाकारी के चलते उन्होंने अभिनय की दुनिया में एक अमिट छाप छोड़ी है। श्रिया ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं बल्कि वह एक उदार और बड़ा दिल भी रखती हैं। आज खूबसूरत अभिनेत्री अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनके जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

श्रिया सरन का जन्म 11 सितंबर 1982 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ। श्रिया की पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। दरअसल, उनके पिता भेल में काम करते थे और उनकी मां स्कूल में पढ़ाती थी। श्रिया की डांस में भी काफी रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने डांस क्लास भी ज्वाइन की और कॉलेज के दिनों में वह डांस प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती थीं।

डांस ने ही श्रिया को अभिनय की दुनिया तक ले जाने में मदद की। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते-लेते श्रिया को रेणु नाथन के म्यूजिक एल्बम ‘थिरकती क्यूं हवा में’ काम करने का अवसर मिला। इसी दौरान उन्हें रामोजी फिल्म्स की फिल्म ‘इष्टम’ मिल गई और अभिनय की दुनिया में उनकी गाड़ी चल पड़ी, जिसके बाद उन्होंने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा। हालांकि, उन्होंने शोहरत का असली स्वाद तब चखा जब वह रजनीकांत के साथ फिल्म ‘शिवाजी द बॉस’ में नजर आईं। श्रिया ने साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

श्रिया सरन को आर माधवन की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ का भी ऑफर मिला था। इस फिल्म के एक सीन में उन्हें आर माधव की आंखों में देखकर ‘आई लव यू’ बोलना था कई बार कोशिश करने के बाद भी वह ऐसा नहीं कर पाईं, जिसके चलते उनके हाथ से यह फिल्म निकल गई।

एक पुराने साक्षात्कार में श्रिया ने साझा किया था कि लंबे समय तक वह अपनी पॉकेट मनी बचाकर रखती थीं और उन्हें ले जा कर ब्लाइंड स्कूल में दान दे दिया था। यह घटना बताती है कि श्रिया कितनी उदार दिल की हैं। श्रिया ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘शिवाजी द बॉस’, ‘आरआरआर’, ‘पैसा वसूल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

श्रिया के नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 75 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास कई आलीशान घर और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। अभिनेत्री को आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ में देखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker