ठहाके से भरी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म “सास बहू चली स्वर्ग लोक” का हो रहा यूट्यूब प्रीमियर
Rani Chatterjee’s laugh-filled film “Saas Bahu Chali Swarg Lok” YouTube premiere: रानी चटर्जी की एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्में रिलीज हो रही हैँ। अब एक्ट्रेस की कॉमेडी से भरी फिल्म “सास बहू चली स्वर्ग लोक “ को यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

भोजपुरी की खुशमिजाज और शानदार अदाकारा रानी चटर्जी अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों को हिट बनाने के लिए पूरी जान लगा देती हैं लेकिन जब भी उनका मस्ती करने का मन करता है, वो सेट पर या अपने घर पर भी जमकर मस्ती करती हैं..। एक्ट्रेस की फिल्मों में भी उनका मस्तमौला अवतार दिखता है और ऐसी ही कॉमेडी से भरी उनकी एक और फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को आप फ्री में कहां और कब देख पाएंगे।
रानी चटर्जी की एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्में रिलीज हो रही हैँ। अब एक्ट्रेस की कॉमेडी से भरी फिल्म “सास बहू चली स्वर्ग लोक “ को यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म को 13 सितम्बर को B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पर रिलीज किया जाएगा। एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- यूट्यूब प्रीमियर मे देखिये पूरी भोजपुरी फिल्म “सास बहू चली स्वर्ग लोक “ 13 सितम्बर , शनिवार सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर !। खबर सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि एक्ट्रेस की फिल्म को टीवी पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था और अब जो लोग टीवी पर नहीं देख पाए, वो फ्री में टीवी पर फिल्म का पूरा मजा ले सकते हैं।
इसके अलावा कल ही रानी की फिल्म चुगलखोर बहुरिया टीवी पर रिलीज हो रही हैं। फिल्म 13 सितंबर शनिवार शाम को 6 :30 और 14 सितंबर सवेरे 10 बजे सिर्फ भोजपुरी सिनेमा चैनल पर रिलीज होगी। मतलब इस वीकेंड पर फैंस को रानी की कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है। अब देखना ये होगा कि फैंस रानी के किस अवतार को ज्यादा पसंद करते हैं।





