स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास ने बीच सड़क पर आतिशबाजी के साथ मनाया अपनी पत्नी का जन्मदिन
चिरमिरी: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के पीए राजेंद्र दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं. वीडियो में वह बीच सड़क पर आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मना रहे हैं और कार पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DPs78gfEQ0u/?igsh=bHNkdTk5OG1nZjBk
बता दें, वायरल वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है। इसमें राजेन्द्र दास की पत्नी सड़क पर केक लेकर खड़ी हैं। उनके साइड में सड़क पर ही आतिशबाजी की जा रही है। इसके कुछ देर बाद राजेन्द्र दास की पत्नी केक लेकर कार के पास जाती है। सफेद कलर की लग्जरी कार की बोनट पर केक रखकर काटती है। इस दौरान सामने सामने से से वीडियो भी बन रहे हैं, जिसमें राजेन्द्र दास की पत्नी पोज देती हुई नजर आती है। इस वीडियो को राजेंद्र अपनी पत्नी को बधाई भी दी है। दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हालांकि मामला बढ़ता देख यह वीडियो हटा दिया गया। उनके साथ राजेन्द्र दास की तस्वीर भी है। वीडियो नगर निगम चिरमिरी के डोमनहिल स्थित सोनावनी नाका का है।





