चांवल की मानक गुणवत्ता में किसी प्रकार से समझौता नहीं – गुणवत्ता निरीक्षकों की कार्यशाला में नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने दिए निर्देश
रायपुर : नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय रायपुर में खरीफ विपणन वर्ष 2025:26 में उपार्जित किए जाने वाले चांवल की गुणवत्ता के संबंध में आज गुणवत्ता निरीक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में भारतीय खाद्य निगम के क्वालिटी विंग के अधिकारियों द्वारा खरीफ वर्ष 2025:26 के लिए चांवल उर्पाजन के संबंध में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित / जारी दिशा निर्देश, मानक एवं स्पेशीफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के समस्त 33 जिलो के गुणवत्ता निरीक्षक उपस्थित थे। आयोजित कार्यशाला में निगम के प्रबंध संचालक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने गुणवत्ता निरीक्षकों को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि चांवल की मानक गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जावेगी। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र / राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप निर्धारित गुणवत्ता का चांवल प्राप्त किया जाना नागरिक आपूर्ति निगम का कार्य है। चांवल साफ-सुथरा एवं गुणत्ता मानक स्तर का हो, प्राप्त किए जा रहें चांवल का वजन सही हो, चावल के बोरो की स्थिति अच्छी हो, किसी प्रकार से कटे फटे बोरे न हो यह सुनिश्चित करना प्रत्येक गुणवत्ता कर्मी का कर्तव्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नही की जावेगी। केन्द्र / राज्य सरकार तथा निगम द्वारा गठित राज्य स्तरीय जांच समिति के निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी केन्द्र में खराब चांवल पाया जाता है तो संबंधित गुणवत्ता कर्मी की जवाबदेही निर्धारित करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही की जावेगी।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में केन्द्र सरकार के निर्देश पर भारतीय खाद्य निगम के विभिन्न गोदामों से गेंहू एवं रागी का परिवहन कराया जाकर महिला बाल विकास विभाग को महिला स्व-सहायता समूह को रेडी टू ईट निर्माण के लिए उपलब्ध कराया जावेगा। रागी के मानक गुणवत्ता के बारे में कार्यशाला में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा रागी के स्पेशिफिकेशन की जानकारी देते हुए समक्ष में सेंपल का परीक्षण कराया गया। आयोजित कार्यशाला में निगम मुख्यालय से किरण कौशल प्रबंध संचालक, राजेश सिसोदिया-कार्यपालन संचालक वित्त, महेन्द्र साहू, एजीएम क्यूसी, त्रिनाधा रेडडी-डिप्टी एजीएम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।





