मनोरंजन

De De Pyaar De 2 Trailer: अजय देवगन और रकुल प्रीत की ‘दे दे प्यार दे 2’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

De De Pyaar De 2 Cast and Release Date: अजय देवगन और रकुल प्रीत की ‘दे दे प्यार दे 2’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में नए किरदार भी नजर आ रहे हैं. वहीं सितारों का रीयूनियन भी देखने को मिला.

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म De De Pyaar De 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक बार फिर स्क्रीन पर कम उम्र की लड़की और अधेड़ उम्र के आदमी की लव स्टोरी देखने को मिलेगी. साल 2019 में आई दे दे प्यार दे के इस सीक्वल का ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ-साथ इस बार मूवी में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई है. चलिए जानते हैं फिल्म की कास्ट में इस बार कौन-कौन नजर आ रहा है और ये मूवी कब रिलीज हो रही है?

कब रिलीज होगी फिल्म?
6 साल पहले आई अजय और रकुल की दे दे प्यार दे की कहानी को इतना पसंद किया गया था कि अब मेकर्स इसके सीक्वल को लेकर आ गए हैं. बीते दिन रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी. कॉमेडी, इमोशन्स और प्यार से भरपूर ‘दे दे प्यार दे 2’ के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी मेकर्स ने ट्रेलर के साथ अनाउंस की है. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

फिल्म में लीड रोल में पहले पार्ट की तरह ही अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह ही नजर आ रहे हैं. वहीं इस बार फिल्म का प्लॉट आयशा का किरदार निभाने वाली रकुल की फैमिली के इर्द-गिर्द घूमता है. फिल्म में नए किरदारों की भी एंट्री हुई है. इनमें आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी और इशिता दत्ता शामिल हैं. आर माधवन और गौतमी कपूर ने फिल्म में आयशा के पेरेंट्स का किरदार निभाया है, जिन्हें आशीष मेहरा का किरदार निभाने वाले अजय देवगन इंप्रेस करते नजर आते हैं.

फिल्म में कुछ किरदारों का रीयूनियन भी होता दिखाई दिया. जहां ‘शैतान’ में साथ काम करने वाले आर माधवन और अजय देवगन फिर से साथ नजर आए, वहीं दूसरी ओर ‘दृश्यम’ में पिता-बेटी का किरदार निभाने वाले अजय देवगन और इशिता दत्ता का भी रियूनियन फिल्म में देखने को मिला. इसके साथ ही जावेद जाफरी और उनके बेटे मीजान जाफरी एक-साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं. ऑडियंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker