Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट, बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट
पटना. बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट जानी-मानी लोकगायिका मैथिली ठाकुर का भी नाम शामिल है. बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. लिस्ट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला नाम है लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर का, जिन्हें बीजेपी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने मैथिली ठाकुर पर भरोसा जताते हुए उन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

देखें बीजेपी की दूसरी लिस्ट
अलीनगर – मैथिली ठाकुर
हायाघाट – राम चंद्र प्रसाद
मुजफ्फरपुर – रंजन कुमार
गोपालगंज – सुभाष सिंह
बनियापुर – केदान नाथ सिंह
छपरा – छोटी कुमारी
सोनपुर – विनय कुमार सिंह





