जीवन परिचय

Anirudh Ravichander Birthday: म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कुली’, ‘मास्टर’, ‘विक्रम’ और ‘लियो जैसी फिल्मों में दिया शानदार म्यूजिक

Anirudh Ravichander Birthday: 16 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे अनिरुद्ध रविचंदर, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अनिरुद्ध के नाम से भी जाने जाते हैं, एक मशहूर संगीतकारी और गायक हैं। मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल फिल्मों में संगीत देने वाले लोकप्रिय संगीतकार ने हिंदी फिल्म में भी अपने शानदार संगीत से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जवान में संगीत दिया था, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार, एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले संगीतकार भी हैं।

16 अक्तबर 1990 को जन्में अनिरुद्ध का फिल्म इंडस्ट्री और कला से शुरु से ही नाता रहा है। वो भारतीय अभिनेता रवि राघवेंद्र और शास्त्रीय डांसर लक्ष्मी रविचंदर के बेटे हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत उनके चाचा लगते हैं। उनके परदादा निर्देशक के. सुब्रमण्यम भी 1930 के दशक में एक जाने-माने फिल्म निर्माता थे। फिल्म, डांस और संगीत के माहौल में पले-बढ़े अनिरुद्ध का झुकाव भी संगीत की तरफ होता चला गया। अपने स्कूल के दिनों में, अनिरुद्ध और उनके बैंड ने प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान द्वारा जज किए गए एक रियलिटी टेलीविजन शो में हिस्सा लिया था, जहां उनका बैंड पांच अन्य बैंड के साथ विजेताओं में शामिल रहा था। साल 2012 की फिल्म 3 के लिए बनाया गया उनका पहला गाना ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’, दुनिया भर में वायरल हुआ था। ये म्यूजिक वीडियो पूरी दुनिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला गाना बन गया था। इसके बाद उन्होंने विजय, रजनीकांत आदि कई सुपरस्टार्स की फिल्मों में अपना संगीत दिया। चलिए, जानते हैं उनकी पिछली 10 फिल्मों के बारे में, जिनमें उन्होंने अपना संगीत दिया और उस फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कैसा रहा।

अनिरुद्ध रविचंदर ने हालिया रिलीज फिल्म ‘वेट्टैयान’ में अपना संगीत दिया है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन आदि कई बड़े कलाकार नजर आए हैं। टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने “मनसिलायो” गीत में अपनी प्रस्तुती भी दी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 10 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म ने पांच दिन में अब तक 110.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके अलावा 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘देवरा’ में भी उन्होंने संगीत दिया है। कार्टला शिवा द्वारा निर्देशित और जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर अभिनीत इस फिल्म में अनिरुद्ध के संगीत को काफी पसंद किया गया है। फिल्म के फियर सॉन्ग को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली है। फिल्म ने 18 दिनों के सफर में अब तक 276.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

पिछले साल रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार विजय दलपति की फिल्म ‘लियो’ में भी अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 399.35 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा नवोदित सी. अरविंद राज द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘परम पोरूल’ में भी अनिरुद्ध ने बतौर संगीतकार अपनी सेवाएं दी थीं। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

जेलर’, साल 2023 में रिलीज हुई रजनीकांत अभिनीत और अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 408.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ‘थुनिवु’, एच. विनोथ द्वारा लिखित और निर्देशित तथा अजीत कुमार अभिनीत ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है। 11 जनवरी 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 121.31 करोड़ रुपये कमाए थे।

डॉन’ 2022 की भारतीय तमिल भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे सिबी चक्रवर्ती ने अपने निर्देशन में लिखा और निर्देशित किया है। लाइका प्रोडक्शंस और शिवकार्तिकेयन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘काथुवाकुला रेंडु काधल’ 2022 की भारतीय तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे विग्नेश शिवन ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा और सामंथा मुख्य भूमिका में हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 36.45 करोड की कमाई की थी।

‘बीस्ट’ 2022 की भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है तथा सन पिक्चर्स के तहत कलानिधि मारन द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म में विजय और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने 151.58 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत वाली फिल्म ‘डॉक्टर’ 2021 की एक्शन कॉमेडी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker