Meenal Choubey Birthday: रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे का आज जन्मदिन, तेजतर्रार महिला नेत्री के रूप में होती है गिनती
Meenal Choubey Birthday: मीनल छगन चौबे छत्तीसगढ़ की एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं , जो वर्तमान में 2025 से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की मेयर के रूप में कार्यरत हैं । भारतीय जनता पार्टी से संबंधित , वह शहर की एक वरिष्ठ राजनेता हैं, जिन्होंने रायपुर नगर निगम में विपक्ष के नेता और रायपुर के खूबचंद बघेल वार्ड से लगातार तीन बार पार्षद ( पार्षद ) के रूप में कार्य किया।

चौबे का जन्म 1972 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है । उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया।

वह भाजपा महिला मोर्चा में लगातार आंदोलनों, धरना-प्रदर्शनों के माध्यम से सक्रिय रही हैं। इससे पहले वह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं। उन्होंने पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर कार्य किया है। वह तीन बार भाजपा पार्षद भी रह चुकी हैं। मीनल संगठन में भी सक्रिय हैं। इसके साथ ही, वह रायपुर नगर निगम की वरिष्ठ पार्षदों में से एक हैं।





