khesari Lal Yadav: RJD के टिकट पर छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी अभिनेता एवं गायक खेसारी लाल यादव
छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजनीतिक मैदान में उतरने जा रहे हैं. दरअसल लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच अब यह तय हो गया है कि खेसारी लाल यादव राजद (RJD) के टिकट पर छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहले खेसारी लाल ने खुद कहा था कि वे अपनी पत्नी चंदा देवी को चुनाव लड़ाने की तैयारी में हैं, क्योंकि वे अपने फ़िल्मी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक, चंदा देवी ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद खेसारी लाल यादव ने खुद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है.

बता दें, खेसारी लाल यादव ने कुछ दिनों पहले कहा था- “मैं अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहा हूं, अगर वह मान जाती हैं तो ठीक, नहीं तो हम तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करेंगे।” अब जब उनकी पत्नी ने मना कर दिया है, तो खेसारी खुद ‘लालू की लालटेन’ का दामन थामने जा रहे हैं।

राजनीतिक गलियारों में यह खबर फैलते ही चर्चा तेज हो गई है कि छपरा सीट पर अब मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक खेसारी लाल यादव के मैदान में उतरने से चुनावी माहौल में स्टार पावर का तड़का लगना तय है. हालांकि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. लेकिन, पवन सिंह बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. ऐसे में अब अपनी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने लोगों के बीच जाएंगे.





