ब्रेकिंग
रायगढ़ से झारखंड जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 से ज्यादा घायल
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे लगभग दो दर्जन (20 से अधिक) यात्री घायल हो गए।
यह दर्दनाक हादसा दौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कदौरा मिशन स्कूल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, यह बस रायगढ़ से यात्रियों को लेकर पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार या किसी तकनीकी खराबी के कारण बस अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




