Thamma Review: Ayushmann Khurrana-Rashmika mandanna की परफॉर्मेंस के दीवाने हुए फैंस, ‘थामा’ को मिला अच्छा रिस्पांस
Ayushmann Khurrana-Rashmika mandanna Movie Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘थामा’ (Thamma) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. 21 अक्टूबर यानी आज इस फिल्म के रिलीज होते ही लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं और एंटरटेनमेंट का डोज ले रहे हैं. फिल्म ‘थामा’ को देखने के बाद लोगों ने इसको लेकर एक्स पर रिव्यू करना शुरू किया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के फैंस उनकी फिल्म खूब पसंद आ रही है. लोग फिल्म को 4 और 5 स्टार्स तक दे रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ को लेकर लोगों ने क्या लिखा है.
फिल्म ‘थामा’ को लेकर लोगों ने दिए ये रिएक्शन
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए उतावले हो रहे थे. अब सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होते लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. फिल्म देखकर लोग एक्स पर रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म ‘थामा’ को देखने वाला अधिकतर लोगों ने इसे 3 से लेकर 5 तक स्टार्स दिए हैं. फिल्म की कहानी के साथ ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ की है. इसके साथ ही लोगों ने डायरेक्शन की भी सराहाना की है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ में लोगों को हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज मिला है.





