Kritika Kamra Birthday: बीच में पढ़ाई छोड़ कृतिका कामरा ने बनाई घर-घर में पहचान, इन सितारों के साथ जुड़ा है नाम
Kritika Kamra Birthday: कृतिका कामरा ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने महसूस किया कि टीवी शो में महिलाओं के किरदार अक्सर साइड रोल और लिमिटेड रहते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी पेशेवर दिशा बदलने का फैसला किया.
टीवी से दूरी बनाने के बाद कृतिका ने ओटीटी और फिल्मों की ओर रुख किया, जहां उन्हें किरदारों की गहराई और क्रिएटिव संतुष्टि मिल सके, जिससे उनका व्यक्तिगत और पेशेवर विकास दोनों सुनिश्चित हो सके.
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ में कृतिका ने पत्रकार फातिमा खान का किरदार निभाया, लेकिन उन्हें अपनी भूमिका के सीमित स्क्रीन टाइम की वजह से निराश हुई, क्योंकि वह अपने रोल के प्रभाव और महत्व को ज्यादा इंपॉर्टेंस देती हैं.
कृतिका ने फैशन इंडस्ट्री की पढ़ाई की है, उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया था. लेकिन, पढ़ाई के बीच में ही उन्हें हम सिकंदर शो का ऑफर मिल गया और उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. कृतिका का नाम एक्टर करण कुंद्रा के साथ जुड़ा था और दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप रहा था, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा देर नहीं चल पाया.
एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि काम में व्यस्तता और पर्सनल प्रायोरिटी की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया. करण के अलावा उदय सिंह गौरी, सिद्धार्थ बिजपुरिया और जैकी भगनानी के साथ भी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है.
अब कृतिका फिल्मों और वेब सीरीज में चुनिंदा प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता देती हैं, जो उनके किरदार को महत्वपूर्ण और दर्शकों के लिए प्रभावशाली बनाते हैं, जिससे वह अपनी पहचान और संतुष्टि दोनों हासिल कर सकें.





