शिक्षा और शिक्षकों के हित के लिए प्रतिबद्ध: केटीयू में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की संगोष्ठी सम्पन्न
रायपुर, 26 अक्टूबर 2025: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (केटीयू) इकाई द्वारा आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रांत संयोजक प्रो. आर. डी. शर्मा ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए शिक्षकों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि यह संगठन देश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है, जिसका मूल मंत्र है- “शिक्षा समाज के लिए, शिक्षक राष्ट्र के लिए।

“प्रो. शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में महासंघ की इकाइयों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में केटीयू में नई इकाई का गठन किया गया, जिसमें डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी को अध्यक्ष, डॉ. आकांक्षा दुबे को उपाध्यक्ष, चंद्रेश चौधरी को सचिव, और चंद्रशेखर शिवहरे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह इकाई पत्रकारिता शिक्षण से जुड़े सभी शिक्षकों को एकजुट कर उनके हितों और शिक्षण के विकास को बढ़ावा देगी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जयपुर में संगठन का 9वां राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ, जिसमें 28 प्रदेशों से 3500 से अधिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया और शिक्षा के परिदृश्य पर चर्चा की। वर्तमान में देशभर में 14 लाख से अधिक शिक्षक इस संगठन से जुड़े हैं, जो शिक्षा और शिक्षकों के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।





