Shreyas Iyer Injury: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, मैच के दैरान पसलियों में लगी थी चोट
Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच के दौरान पसलियों में चोट लगी थी. वही इसी बीच अब आ रही है कि उपकप्तान अय्यर को सिडनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में हैं.
https://www.instagram.com/reel/DQTn0s_DIKa/?igsh=MWxkOXR1aHYzdDlwNA==

Shreyas Iyer Injury रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी में खेले गए मुकाबले में बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए जब उन्होंने कैच लपका, तो असंतुलन बिगड़ने से वह जोर से ज़मीन पर गिरे और बाईं पसलियों पर गंभीर चोट लग गई. श्रेयस अय्यर को तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ़ महसूस होने लगी. मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें तुरंत सिडनी के अस्पताल लेकर गए, जहां जांच में आंतरिक रक्तस्राव की पुष्टि हुई. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया.





