Aditi Rao Hydari Birthday: जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी आज अपना 39वां जन्मदिन, जानिए अपना राशिफल
Aditi Rao Hydari Birthday: 28 अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहीं साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने दो-दो शादी की थी. उनकी दूसरी शादी एक्टर सिद्धार्थ से हुई थी. जबकि उनसे पहले वो एक और शादी कर चुकी थीं. आइए आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते हैं उनके एक्स हसबैंड अब कहां है और कैसी लाइफ जी रहे हैं?
जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था. उन्होनें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया था और फिर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. अपनी फिल्मों के अलावा अदिति पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियों में रही हैं. उन्होनें अभिनेता सिद्धार्थ से दूसरी शादी की थी. लेकिन, इससे पहले उन्होंने सत्यदीप मिश्रा को अपना जीवन साथी चुना था.
अदिति राव हैदरी अपने पति सिद्धार्थ के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रही हैं. लंबे अफेयर के बाद दोनों साल 2024 में शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन, इससे पहले वो लंबे वक्त तक सत्यदीप के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे कि सत्यदीप मिश्रा कौन हैं और वो अब कैसी लाइफ जी रहे हैं?
बताया जाता है कि जब अदिति राव हैदरी का फिल्मी दुनिया में डेब्यू भी नहीं हुआ था उनकी तभी सत्यदीप से मुलाकात हुई थी. जब वो सत्यदीप से पहली बार मिली थी तब उनकी उम्र 17 साल थी. वहीं 23 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने सत्यदीप से साल 2009 में शादी रचा ली थी. लेकिन, चार साल बाद 2013 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
कौन है अदिति के एक्स हैसबैंड सत्यदीप मिश्रा?
सत्यदीप मिश्रा पहले भारतीय राजस्व सेवा में नौकरी करते थे. फिर उन्होंने बतौर वकील भी काम किया था. हालांकि आगे जाकर वो एक्टर बन गए. उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापन से हुई थी. सत्यदीप मिश्रा को ‘चिल्लर पार्टी’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों में देखा गया. जबकि वो ‘इललीगल सीजन वन’, ‘मसाबा मसाबा’, ‘थिंकिस्तान’, ‘जहानाबाद-लव एंड वार’ जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.
जहां अदिति राव हैदरी ने दूसरी शादी एक्टर सिद्धार्थ से की थी, तो वहीं सत्यदीप ने साल 2023 में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ घर बसा लिया था. बता दें कि मसाबा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं.




