मनोरंजन

Tere Ishk Mein: Dhanush और Kriti Sanon की फिल्म‘तेरे इश्क में’ की टीम ने फिल्म की शानदार ओपनिंग का जयपुर में मनाया जश्न

Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने हिंदी में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जो 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म की ओपनिंग है। पहले नंबर पर अब भी सैयारा काबिज है।

https://www.instagram.com/reel/DRvqiSgipzf/?igsh=NGMzem5jM2FvaGc=

इस खुशी में डायरेक्टर आनंद एल राय ने लीड एक्टर्स धनुष और कृति को लेकर जयपुर का रुख किया। यहां उन्होंने आइकॉनिक राजमंदिर सिनेमा का दौरा किया। राजमंदिर सिनेमा जयपुर का गौरव है अपनी शाही भव्यता और सिंगल स्क्रीन कल्चर के लिए मशहूर है। टीम के पहुंचते ही हॉल हाउसफुल था। दर्शक शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति) की इमोशनल जर्नी पर तालियां बजा रहे थे। धनुष और कृति ने मुस्कुराते हुए फोटोज खिंचवाईं।

ये विजिट फिल्म की मास अपील को साबित करती है। मेट्रो सिटी से लेकर छोटे शहरों तक हर कोई इस फिल्म से जुड़ा महसूस कर रहे हैं। वीकेंड की कमाई ने फिल्म को मजबूत मोमेंटम दिया है। ये नंबर बताते हैं कि वर्ड ऑफ माउथ कितना पावरफुल है। आनंद एल राय की ये फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शन की है। एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। वहीं, इरशाद कामिल ने गाने लिखे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker