ब्रेकिंग
कांकेर में टीआई ने 10 कुत्तों को मारी गोली, वीडियो हो रहा वायरल
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जिले के एक टीआई ने 10 बेजुबान कुत्तों की हत्या कर दी है।
बता दें न्यू पुलिस लाइन कांकेर में रहने वाले लोगों ने बताया टीआई के बच्चे को कुत्ते ने दौड़ाया था, जिसका बदले टीआई ने 10 कुत्तों को गन से शूट करके ले लिया।