आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर बेमेतरा जिले में हुई पत्थरबाजी
CG News : बेमेतरा। जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर हमला कर दिया। यह घटना चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर हुई, जब विधायक एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण विधायक बाल-बाल बच गए, लेकिन इस हमले ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, विधायक गुरु खुशवंत साहेब अपनी गाड़ी में नवागढ़ क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यक्रम से रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान बायपास रोड पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाकर तेजी से पत्थर फेंके। प्रत्यक्षदर्शियों और विधायक के स्टाफ के अनुसार, पत्थर इतनी तीव्रता से फेंके गए थे कि यदि गाड़ी की गति धीमी होती, तो शीशा टूटकर विधायक को गंभीर चोट पहुंच सकती थी।
संयोगवश, गाड़ी की तेज रफ्तार ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य सुरागों के आधार पर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।